Chetan Sakariya when he was picked for the Indian team that will tour Sri Lanka. Sakariya went through a rough period recently as he lost his younger brother just ahead of the IPL and then his father a month back. Now, this piece of news must have come as a respite for the medium pacer. The Rajasthan Royals star wishes his father was here to see him get picked for India.
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर गुरुवार रात कर दिया गया, जैसे की उम्मीद थी शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान बनाया गया हैं। टीम में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, जुलाई में श्रीलंका में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम में पांच नए चेहरे शामिल हैं। पहली बार ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश राणा, कृष्णप्पा गौतम और चेतन सकारिया को चुना गया है, देवदत्त पादिक्कल, ऋतुराज गायकवाड, चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है ।
#ChetanSakariya #TeamIndia #IndvsSL